Menu
blogid : 3738 postid : 821129

बॉलीवुड के ‘लखन’ पास भी नहीं कर सके थे अभिनय की प्रवेश-परीक्षा, लेकिन अपने दमदार अभिनय से कमाया नाम

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

वन-टू का टू और थ्री तो हो सकता है, लेकिन वन-टू का फोर होने का ‘झकास’ तो हमें इसी नायक ने सिखाया. आज बॉलीवुड के इस अभिनेता का 58वाँ जन्मदिन है. बॉलीवुड के कई फिल्मों में अभिनय कर चुके अनिल ने ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ जैसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म में काम करके भी खूब शोहरत बटोरी. छोटे परदे पर काम करते हुए उन्होंने धारावाहिक ‘24’ में जयसिंह राठौड़ का किरदार निभाया जो अमेरिकी प्रेस की सुर्खियाँ बनी. आज उनके जन्मदिन पर अनिल के जीवन से जुड़े कुछ पहलू को जानना जरूरी हो जाता है.



bdayy anil




  • अनिल कपूर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं जिनकी फिल्म की तब खूब चर्चा हुई थी जब अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस को 28 सीटों पर धाराशायी कर दिया था.



nayak anil




  • अनिल कपूर का जन्म मुंबई के तिलक नगर के एक चॉल (झुग्गी) में हुआ था.

  • अनिल कपूर का परिवार मुंबई में अपने शुरूआती दिनों में राज कपूर के गैरेज में रहता था.

anilkapoor




पत्नी से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ और नहीं



  • फिल्मों में आने से पहले उन्होंने प्रतिष्ठित फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (पुणे) में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा दी जिसमें वो उत्तीर्ण नहीं हो सके.

  • बॉलीवुड में उनका प्रवेश फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ से हुई थी.

  • अगर अमिताभ बच्चन उस भूमिका को स्वीकार कर फिल्म में अभिनय के लिए तैयार हो जाते तो शायद अनिल कपूर मि. इंडिया बनकर अदृश्य न हो पाते.


Mr. India




  • अनिल कपूर अभिनीत ‘तेज़ाब’ हॉलीवुड की फिल्म ‘स्ट्रीट्स ऑफ फॉयर’ पर आधारित थी जो वाणिज्यिक रूप से असफल थी. लेकिन भारतीय ‘तेज़ाब’ सफल रही थी. इस फिल्म ने जहाँ माधुरी को पहली बड़ी सफलता दी, वहीं ‘मि. इंडिया’ के बाद बॉलीवुड में अनिल कपूर की उपस्थिति को और मजबूत बनाया.

madhuri anil




  • पता नहीं उन्हें नाचना आता भी है या नहीं लेकिन ‘ए-जी, ओ-जी, लो-जी, सुनो-जी’ में उनकी भाव-भंगिमाओं को लोगों ने खूब पसंद किया था.


विवाद-


58 की उम्र में भी ‘झकास  गबरू जवान’ दिखने वाला यह नायक विवादों में भी रहा.


  • जब अनिल कपूर को फिल्म ‘पुकार’ के लिए पुरस्कार दिया जाना था तब यह बात उछली थी कि यह पुरस्कार पूर्व-निर्धारित थी और इसके लिए राजनैतिक दबाव बनाया गया था.


Read: अनिल कपूर: क्या है ‘मिस्टर इंडिया’ के सेहत का राज



  • ‘आयशा’  में अभय देओल के अभिनय-कौशल पर अनिल ने टिप्पणी की थी कि, ‘अभय को मदद की सख्त जरूरत है.’ इस पर अभय ने भी अनिल कपूर पर पलटवार किया था.

  • माधुरी दीक्षित, किमी काटकर, लिजा रे के साथ अनिल का प्रेम-प्रसंग चर्चा का विषय बना रहा. Next……





Read more:

“मिस्टर इंडिया” अनिल कपूर – एक कामयाब फिल्मी सितारा

माधुरी से इन्होंने भी प्यार किया था

पुरुषों के साथ डेटिंग……ना बाबा ना !!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh