Menu
blogid : 3738 postid : 640136

छ्ठ पर्व के लिए क्या हैं कड़े नियम

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

छठ पर्वबिहार और  उत्तर प्रदेश में हिन्दुओं के लिए एक अहम पर्व है. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में प्रत्येक व्रती को लगभग तीन दिन का व्रत रखना होता है जिसमें से दो दिन तो निर्जल व्रत रखा जाता है.  आइए जानें छठ पर्वके बारे में कुछ विशेष बातें.


chhath festival 1


उत्तर भारत में मनाया जाने वाला प्रमुख पर्व छ्ठ


छठ पर्वबिहारियों समेत समस्त हिन्दुओं के लिए एक अहम पर्व है. यू.पी, बिहार, पूर्वांचल समेत भारत के विभिन्न हिस्सों में मनाया जाने वाला यह त्यौहार आज लोकपर्व से महापर्व बन गया है. छठ पर्व (Chhath Festival) के दिन समूचा बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश गंगा के तट पर बसा प्रतीत होता है. इस त्यौहार को देश-विदेश की उन जगहों पर भी मनाया जाता है जहां पर बिहार और पूर्वी यू.पी के लोग बसे हुए हैं.


Read: छ्ठ पूजा स्पेशल: ठेकुआ बनाने की विधि


सूर्य भगवान की पूजा की जाती है


भगवान सूर्य प्रत्यक्ष देवता हैं, वे संपूर्ण जगत की अंतरात्मा हैं, सर्वत्र व्याप्त हैं. ऐसी मान्यता है कि सूर्योपासना कर जो भी मन्नतें मांगी जाती हैं वे पूरी होती हैं और सारे कष्ट दूर होते हैं, इसलिए छठ पूजा पर कार्तिक षष्ठी के दिन सूर्य भगवान के डूबते स्वरुप को अर्घ दिया जाता और सप्तमी के दिन उगते हुए सूर्य  को अर्घ देने के साथ ही यह व्रत पूर्ण होता है.


भगवान सूर्य की अराधना और उपासना का संकेतक यह पर्व निष्टा, शुद्धता और पवित्रता का भी प्रतीक है. सूर्य की दो दिन की उपासना कर लोग अपने संयम और भक्ति का प्रमाण देकर भगवान से कल्याण की प्राथना करते हैं.


Read:  छठ पूजा स्पेशल: फिल्म प्रमोशन का जरिया बनते त्यौहार


स्पेशल ट्रेन


पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में मनाया जाने वाले छठ पर्व के दौरान सरकार स्पेशल ट्रेने भी चलाती है. ज्यादातर ट्रेनें उत्तर रेलवे मंडल द्वारा चलाई जाती है. इस दौरान उत्तर भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है.


क्या है मान्यता


छठ महापर्व का हिंदू धर्म में विशेष स्थान है और अथर्ववेद में भी इस पर्व का उल्लेख है. यह ऐसी पूजा विधान है, जिसे वैज्ञानिक दृष्टि से भी लाभकारी माना गया है. ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से की गई इस पूजा से मानव की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. माताएं अपने बच्चों व पूरे परिवार की सुख-समृद्धि, शांति व लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं.


ठेकुआ बनाने के परंपरा


छठ पर्वमें पारम्परिक व्यंजन ‘ठेकुआ’ बनाने की परंपरा है. इसे गेहूं के मड़े हुए आटे को विभिन्न आकारों में काटकर बनाया जाता है. इसके लिए काष्ठ के सांचों का भी प्रयोग किया जाता है. तत्पश्चात्त इसे गाढ़े भूरे रंग का होने तक तला जाता है. तलने के बाद यह अत्यन्त कुरकुरा हो जाता है. इसे पूजा में प्रसाद के रूप में उपयोग किया जाता है. पश्चिम के देशों में लोकप्रिय व्यंजन “कुकी” की भांति ही इसमें घर का बना मक्खन, बहुत सा गुड़ तथा नारियल डाला जाता है.


Read: पीपरा के पात पर उगे ले सूरज देव


छठ पर्वके कड़े नियम


हिंदु त्यौहारों में छठ पर्व को निष्टा, शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक माना गया है. इस पर्व में की गई एक भी गलती को बहुत ही बड़ा पाप माना जाता है. इसलिए देखा गया है कि भक्तजन बहुत ही सावधानी से छठ पर्व के नियमों का पालन करते हैं.


  1. छठ पर्वपर व्रत रखने का विधान है. इसमे व्रत संबंधी छोटे-छोटे कार्य के लिए भी विशेष शुद्धता बरती जाती है.
  2. इस पर्व में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. वर्त से संबंधित सभी कार्य जैसे प्रौढ़ विवाहित स्त्रियां ही करती हैं. प्रौढ़ विवाहित स्त्रियां उन वस्तुओं की भली–भांति सफाई-धुलाई करती हैं, जिनका प्रयोग पूजा, प्रसाद में होता है.
  3. जिस दिन छठ पूजा का मुख्य दिन होता है उस दिन रात्रि को स्त्री या पुरुष जमीन पर सोते हैं.
  4. सभी वस्तुओं की चाहे वह रसोई का चूल्हा हो, करछुल हो, पकाने में प्रयोग आने वाली पकड़ हो या भूनने का पात्र-सबकी पूरी तरह से सफाई की जाती है.
  5. इस पर्व में प्रसाद और पकवान के लिए अलग से अस्थाई रसोई का प्रबंध भी किया जाता है.
  6. इस पर्व में प्रसाद के रूप में ठेकुआ बनाने के परंपरा है. इस प्रसाद को बनाने के लिए गृहस्थ प्रौढ़ महिला कुछ नियमों का पालन करती है. जैसे वह पका हुआ खाना नहीं खाती तथा सिले हुए वस्त्र नहीं पहनतीं. रसोई में जाने से पहले प्रत्येक व्यक्ति का स्नान करना आवश्यक होता है.
  7. इस दौरान पूरी कोशिश की जाती है कि बच्चे इस पर्व में कोई खलल पैदा न करे.


Read More:

माता सीता ने भी रखा था छठ व्रत

क्यूं मनाते हैं छठ महापर्व

छठ : सूर्य की उपासना का महापर्व

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to MANTU KUMAR SATYAMCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh