Menu
blogid : 3738 postid : 682678

साहित्य और ग्लैमर की संगम शोभा डे

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

साहित्य और ग्लैमर का मेल बहुत कम सुनने और देखने को मिलता है. ऐसा माना जाता है कि यह दोनों क्षेत्र एक-दूसरे के विपरीत हैं लेकिन जानी-मानी शख्सियत, आकर्षक व खूबसूरत महिला और लेखिका शोभा डे ऐसी नहीं हैं. उन्होंने संभव कर दिखाया है कि साहित्य और ग्लैमर एक-दूसरे के समानांतर चल सकते हैं.


shobha de 1शोभा डे का जीवन

शोभा डे का जन्म 7 जनवरी, 1948 को महाराष्ट्र के मुंबई में गौड सारस्वत ब्राह्मण परिवार  में हुआ. शोभा ने अपनी स्कूल की शिक्षा मुंबई के क़्वीन मैरी स्कूल से पूरी की जबकि स्नातक मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मनोविज्ञान में हुईं.


Read:  बाबा रामदेव द्वारा काले धन पर संघर्ष एक छलावा है ?


मॉडलिंग के क्षेत्र में शोभा डे

बहुमुखी प्रतिभा की धनी शोभा डे बचपन में राज्य स्तर की एथलीट थीं. उन्होंने लंबी कूद और दौड़ में रिकॉर्ड बनाया था. एक एथलीट के साथ-साथ शोभा हॉकी, बास्केटबॉल भी खेलती थीं. उन्होंने खेल का साथ तब छोड़ा जब उन्हें 17 साल की उम्र में मॉडलिंग करने का प्रस्ताव मिला. मॉडलिंग का फैसला शोभा ने खुद किया जिसका उनके माता-पिता ने काफी विरोध किया. महिला की आर्थिक आजादी की पक्षधर शोभा डे ने कई बड़ी कंपनियों के लिए मॉडलिंग किया है जिसमें एयर इंडिया, बॉम्बे डाइंग शामिल हैं.


पत्रकारिता क्षेत्र में शोभा डे

सुंदर और खूबसूरत शोभा डे मॉडलिंग को छोड 1970 में पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ीं. इसके बाद स्टारडस्ट, सोसायटी, सेलेब्रेटी मैगजीन की एडीटर बनीं. स्टारडस्ट मैगजीन मुंबई से निकाली जाती है. इसे 1970 में शुरू किया गया था. शोभा डे इसके शुरुआती संपादकों में से एक थीं. उन्होंने 1980 में टाइम्स ऑफ इंडिया के संडे मैग्जीन सेक्शन में भी काम किया है. आज भी इनके साप्ताहिक कॉलम अखबारों में छपते हैं.


Read: आस्ट्रेलिया ओपन की इन बातों से क्या आप हैं अनजान


शोभा डे की पुस्तकें

फिल्म उद्योग को अलग-अलग दौर में करीब से देखने वाली लेखिका शोभा डे ने बॉलीवुड सितारों की लाइफस्टाल के बारे में भी लिखा है. ‘स्टारी नाइट्स’ सोचा न था, जीने के रहस्य इनकी प्रसिद्ध पुस्तकें हैं. ‘स्टारी नाइट्स’ बॉलीवुड के फ़िल्म स्टार की ज़िंदगी पर आधारित है. इस पुस्तक को इतनी प्रसिद्धि मिली कि इसका हिंदी, पुर्तगाल, फ्रेंच, जर्मन, रूसी, स्पेनिश और दुनिया की लगभग सभी भाषाओं में अनुवाद किया गया.


शोभा डे और विवाद

एथलीट, उपन्यासकार, लेखिका, मॉडल, पत्रकार, छह बच्चों की मां शोभा डे पिछले साल अगस्त में तब विवादों में आईं जब उन्होंने ट्वीट करते हुए तेलंगाना को अलग राज्य बनाने की तैयारी के बीच मुंबई को भी महाराष्ट्र से अलग करने की बात कह डाली. इस ट्वीट के बाद कई राजनीतिक दलों ने शोभा डे को आड़े हाथों लिया और उनकी कड़ी आलोचना की.


Read more:

करते मधु के वन में गुंजन

महदेवी वर्मा: इन्होंने वंचित तबके की औरतों का दर्द समझा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh