Menu
blogid : 3738 postid : 636377

Abhijeet Bhattacharya Profile: इन्होंने शाहरुख को आवाज दी और बनाया सुपरस्टार

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

Abhijeet Bhattacharya) ने अपनी आवाज दी थी. केवल ‘अंजाम’ ही नहीं शाहरुख के ऐसे ढेरों फिल्में हैं जिनमें अभिजीत ने अपनी आवाज देकर उन्हें बुलंदियों पर पहुंचाया.


abhijeet bhattacharyaशाहरुख पर फिल्माए गए गीत में अभिजीत की आवाज

Abhijeet Bhattacharya) की काफी अहम भूमिका रही है. उन्होने शाहरुख की फिल्मों में ढ़ेरों यादगार गीत गाए हैं. जैसे ‘तुम आए तो…’ ‘अयाम दा बेस्ट..’ (फ़िर भी दिल है हिन्दुस्तानी), मै कोई ऐसा गीत गाऊ….’ (यस बॉस), ‘हम तो दीवाने हुए यार….’ (बादशाह) ‘तौबा तुम्हारे ये इशारे…’, ‘सुनो न…’ ‘चलते चलते…’ (चलते चलते), ‘रोशनी से…’, ‘रात का नशा…’ (अशोक),  और ‘धूम ताना….’ ( ओम शांति ओम).


आखिर क्यों ले लिया वेंगसरकर ने डॉन से पंगा !


Abhijeet Bhattacharya)ने चार्टेड एकाउंटेंट की पढ़ाई को छोड़कर, पार्श्वगायन को अपना लक्ष्य बनाया. उन्होंने गायन की शुरुआत 1970 में स्टेज गायक के रूप में की. तब वह बारह साल के थे. 1981 में चार्टेड एकाउंटेंट की पढ़ाई पूरी करने के लिए वह मुंबई चले आए. उनका मन शुरू से ही गीतों में था इसलिए उन्होंने अपना कॅरियर सिंगिंग में बनाया.


Abhijeet Bhattacharya) ने देव आनंद की फिल्म ‘आनंद और आनंद’ से शुरुआत की, इस फिल्म में उनका गाया ‘मैं आवारा ही सही…’ सुनकर एक बार किशोर दा उनसे कहा- “तुम बहुत सुर में गाते हो..”. अभिजीत आज भी मानते हैं कि किशोर दा की ये टिपण्णी उनके लिए दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार है. यहां से अभिजीत की कॅरियर में उंचाई देखी गई.

Abhijeet Bhattacharya Profile in Hindi


Read More:

इत्तेफ़ाकन अशोक की जन्म तिथि बन गई किशोर के मौत की तारीख

मेरा जीवन कोरा कागज कोरा ही रह गया

पुलिस को एक बॉडी मिली है




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to KayleaCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh