Menu
blogid : 3738 postid : 3815

Fathers Days: जब पापा ने लगाई डांट

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

थोड़े से सख्त और कठोर दिखने वाले पिता संतान की खुशी के लिए उसकी सभी इच्छाएं और जरूरतें पूरा करने की कोशिश करते हैं. जब वह डांटते हैं तो मानों जिंदगी के रास्ते में पड़े काटों को चुनकर हटा रहे हों. उनकी डांट हमें सुधरने के कई मौके देती है. इस पर भी यदि हम नहीं बदलते तो वह हमें मौके देना बंद नहीं करते. कभी पिता तो कभी दोस्त के रूप में ये हमें एहसास नहीं होने देते कि जिस समाज में हम रह रहे हैं वहां टिकने के लिए कई बाधाओं को पार करना पड़ता है.


father dayजब भी कभी हमें विशेष वस्तु की जरूरत होती है तो सबसे पहले हम पिता को ही याद करते हैं. बेटियों के लिए जहां उनके पिता एक आदर्श पुरुष होते हैं वहीं बेटों के लिए पिता उनके बेस्ट फ्रेंड और मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं. बच्चे के सबसे पहले सुपरमैन, उनके पिता ना सिर्फ बच्चों से बहुत प्यार करते हैं बल्कि उन्हें सही राह पर लाने के लिए अगर कभी-कभार उन्हें डांटना भी पड़े तो भी वह इसमें कोई कसर नहीं छोड़ते.


भारत में टेनिस का सचिन


संतान के जीवन में उसके पिता की क्या अहमियत है यह कुछ शब्दों में समझा पाना मुमकिन नहीं है. भावनाओं से जुड़े रिश्ते शब्दों में तो बयां नहीं किए जा सकते लेकिन आज हमारी जीवनशैली इतनी अधिक व्यस्त और जटिल हो चुकी है कि पिता को उनके खास होने का अहसास तक हम नहीं करवा पाते. वह शख्स जिनकी सेवा में अगर हम अपना पूरा जीवन भी लगा दें तो भी कम है, के लिए हम अपनी दिनचर्या में से चंद लम्हें तक नहीं बटोर पाते.


भौतिकवाद से जूझ रही आज की पीढ़ी के लिए अपने माता-पिता को समय देना भले ही मुश्किल है लेकिन आज फादर्स डे के दिन हम भगवान के दिए हुए अनमोल तोहफे, अपने पिता को यह तो बता ही सकते हैं कि हमारे जीवन में उनका स्थान कितना महत्वपूर्ण और जरूरी है और हमारे लिए उनकी उपस्थिति क्या मायने रखती है.


पिता अपनी सभी खुशियां अपने बच्चों पर न्यौछावर कर देते हैं तो क्या हम अपने सभी काम छोड़कर एक दिन अपने पिता के नाम नहीं कर सकते. शायद आपके एक दिन के साथ से उनके वह सभी गिले-शिकवे दूर हो जाएं जो आपकी उपेक्षा  और नजरअंदाजी ने उन्हें दिए.


अगर अभी तक आपने अपने पिता को ‘हैप्पी फादर्स डे’ विश नहीं किया है तो इससे पहले कि वह आपसे नाराज हो जाएं, जल्दी से जाकर उन्हें बताइए कि उनकी हर छोटी डांट आपके लिए कितनी जरूरी है, उनका साथ आपके लिए कितना उपयोगी है, ताकि उन्हें भी तो यह अहसास हो कि बच्चे के लिए उसके पापा क्या महत्व रखते हैं.


Read:

मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी


हैप्पी फादर्स डे.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh