Menu
blogid : 3738 postid : 3505

जब नमक ने बदल दी देश की तकदीर

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

salt satyagrahaयह वह दौर था जब देश आजादी के लिए हुंकार भर रहा था. हर किसी के दिल में ब्रिटिश राज के खिलाफ एक अलग तरह की कसक थी. कसक ऐसी जो कभी भी एक बड़े आंदोलन का रूप ले सकती थी. महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) अभी पूरी तरह से लाइम लाइट में आए थे. असहयोग आंदोलन समाप्त होने के कई वर्ष बाद तक गांधी जी ने अपने को समाज सुधार कार्यों पर केंद्रित रखा. वह सक्रिय राजनीति से पूरी तरह से दूर रहे. लेकिन जब वह दोबारा आंदोलन में सक्रिय हुए तब उन्होंने न केवल ब्रिटिश सरकार की बल्कि पूरी दुनिया की आत्मा को झकझोर दिया था.


Read:मरे नहीं मार दिए गए गांधी जी…


(Mahatma Gandhi) के दांडी कूच और नमक सत्याग्रह ने दुनिया को सोचने पर मजबूर कर दिया.


इनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं


(Mahatma Gandhi) के इस आन्दोलन को जगह-जगह से समर्थन मिलने लगा. भारत में अंग्रेजों की पकड़ को विचलित करने वाला यह एक सर्वाधिक सफल आंदोलन था जिसमें अंग्रेजों ने 80,000 से अधिक लोगों को जेल भेजा. इस आंदोलन का प्रभाव इतना रहा कि इसकी चिंगारी की लपट ने आगे चलकर सविनय अवज्ञा आंदोलन की आधारशिला रखी.


(Mahatma Gandhi) के नेतृत्व वाले दांडी मार्च (नमक सत्याग्रह) को दुनिया को बदल देने वाले 10 महत्वपूर्ण आंदोलनों की सूची में दूसरे स्थान पर रखा है. टाइम पत्रिका ने नमक सत्याग्रह के बारे में लिखा कि भारत पर ब्रिटेन की लंबे समय तक चली हुकूमत कई मायने में चाय, कपड़ा और यहां तक की नमक जैसी वस्तुओं पर एकाधिकार कायम करने से जुड़ी थी. टाइम पत्रिका के अनुसार दांडी यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में बापू के समर्थक उनके साथ जुड़ गए थे. रिपोर्ट में टाइम ने लिखा कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और उपस्थित जनसमुदाय ने समुद्र से नमक बनाया.


Read:

मजबूरी नहीं मजबूती का नाम है ‘महात्मा गांधी’

आखिर क्यूं हुई गांधी जी की हत्या


Tag: dandi march in hindi, dandi march, Salt March in Hindi, Dandi March, Dandi Salt March, Mahatma Gandhi, British imposistion, दाडी मार्च, नमक सत्याग्रह, महात्मा गांधी, गांधी.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Marion YournetCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh