Menu
blogid : 3738 postid : 3397

लाला लाजपत राय के लिए 30 अक्टूबर एक अहम दिन था

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

आजादी की लड़ाई का इतिहास क्रांतिकारियों के कारनामों से भरा पड़ा है. ऐसे ही एक वीर सेनानी थे लाला लाजपत राय जिन्होंने भारत मां के लिए अपनी एक-एक सांस न्यौछावर कर दी थी. लाला लाजपतराय आजादी के मतवाले ही नहीं, बल्कि एक महान समाज सुधारक और महान समाजसेवी भी थे.

Read: Simon Commission and Lala Lajpat Rai


lala lajpat raiकानूनी शिक्षा की पढ़ाई की पर समाजसेवी बनने का जुनून था

28 जनवरी, 1865 को लाला लाजपत राय का जन्म पंजाब के मोगा ज़िले में हुआ था. उनके पिता लाला राधाकृष्ण अग्रवाल पेशे से अध्यापक और उर्दू के प्रसिद्ध लेखक थे. प्रारंभ से ही लाजपत राय लेखन और भाषण में बहुत रुचि लेते थे. उन्होंने हिसार और लाहौर में वकालत शुरू की.


लाला लाजपतराय को शेर-ए-पंजाब का सम्मानित संबोधन देकर लोग उन्हें गरम दल का नेता मानते थे. लाला लाजपतराय स्वावलंबन से स्वराज्य लाना चाहते थे. 1897 और 1899 में जब देश के कई हिस्सों में अकाल पड़ा तो लालाजी राहत कार्यों में सबसे अग्रिम मोर्चे पर दिखाई दिए. जब अकाल पीड़ित लोग अपने घरों को छोड़कर लाहौर पहुँचे तो उनमें से बहुत से लोगों को लालाजी ने अपने घर में ठहराया. उन्होंने बच्चों के कल्याण के लिए भी कई काम किए. जब कांगड़ा में भूकंप ने जबरदस्त तबाही मचाई तो उस समय भी लालाजी राहत और बचाव कार्यों में सबसे आगे रहे.


इसके बाद जब 1905 में बंगाल का विभाजन किया गया था तो लाला लाजपत राय ने सुरेंद्रनाथ बनर्जी और विपिनचंद्र पाल जैसे आंदोलनकारियों से हाथ मिला लिया और अंग्रेजों के इस फैसले की जमकर बगावत की. देशभर में उन्होंने स्वदेशी आंदोलन को चलाने और आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. अंग्रेजों ने अपने को सुरक्षित रखने के लिए जब लाला को भारत नहीं आने दिया तो वे अमेरिका चले गए. वहां ‘यंग इंडिया’ पत्रिका का उन्होंने संपादन-प्रकाशन किया और न्यूयार्क में इंडियन इनफार्मेशन ब्यूरो की स्थापना की.

Read:Lala Lajpat Rai death


लाजपतराय को देशवासियों ने पंजाब केसरी नाम दिया’

लाला लाजपतराय ने 1920 में कलकत्ता में कांग्रेस के एक विशेष सत्र में भाग लिया जिसमें वे गांधीजी द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ शुरू किए गए असहयोग आंदोलन में कूद पड़े. लाला लाजपतराय के नेतृत्व में यह आंदोलन पंजाब में जंगल में आग की तरह फैल गया और जल्द ही वे पंजाब का शेर या पंजाब केसरी जैसे नामों से पुकारे जाने लगे. लालाजी को इस बात का पता चल गया था कि अब भारतीयों में आजादी के लिए आक्रोश पैदा हो चुका है.


lajpat rai30 अक्टूबर एक अहम दिन

30 अक्टूबर, 1928 को इंग्लैंड के प्रसिद्ध वकील सर जॉन साइमन की अध्यक्षता में एक सात सदस्यीय आयोग लाहौर आया. उसके सभी सदस्य अंग्रेज थे जिस कारण लालाजी जैसे क्रांतिकारी इस आयोग से नाराज थे कि सात सदस्यीय आयोग का ‘साइमन कमीशन’ भारत देश पर नजर रखेगा और इस आयोग में एक भी भारतीय सदस्य नहीं था. पूरे भारत में साइमन कमीशन का विरोध हो रहा था. लाहौर में भी ऐसा ही करने का निर्णय हुआ. देश भर से ‘साइमन कमीशन गो बैक, इंकलाब जिंदाबाद’ जैसी आवाजें सुनाई दे रही थीं.


साइमन कमीशन का विरोध करते हुए लालाजी ने ‘अंग्रेजों वापस जाओ’ का नारा दिया और कमीशन का डटकर विरोध जताया. इसके जवाब में अंग्रेजों ने उन पर लाठी चार्ज किया पर लाला जी पर आजादी का जुनून सवार था. लालाजी ने अपने अंतिम भाषण में कहा कि ‘मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक चोट ब्रिटिश साम्राज्य के कफन की कील बनेगी’. अपने हर एक सांस को भारत मां पर न्यौछावर करने वाले लालाजी ने अपनी अंतिम सांस 17 नवम्बर, 1928 को ली.

Read:Lala Lajpat Rai Contribution


राजगुरु, सुखदेव और भगतसिंह लालाजी के लिए लड़े

कहते हैं कि एक क्रांतिकारी की आवाज हजारों क्रांतिकारियों को जन्म देती है. लालाजी की मौत से सारा देश उत्तेजित हो उठा और चंद्रशेखर आजाद, भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव व अन्य क्रांतिकारियों ने लालाजी की मौत का बदला लेने की ठान ली थी. इन क्रांतिकारियों ने लालाजी की मौत के ठीक एक महीने बाद अपनी प्रतिज्ञा पूरी कर ली और 17 दिसंबर, 1928 को ब्रिटिश पुलिस के अफसर सांडर्स को गोली मार दी. सांडर्स की हत्या के मामले में ही राजगुरु, सुखदेव और भगतसिंह जैसे क्रांतिकारियों को फाँसी की सजा सुनाई गई थी.

Read: Lala Lajpat Rai profile in hindi

Punjab Kesari Lala Lajpat


Tags: Lala Lajpat Rai, Lala Lajpat Rai profile, Lala Lajpat Rai profile in hindi, Simon Commission, Simon Commission and Lala Lajpat Rai, Lala Lajpat Rai death, Lala Lajpat Rai death truth, Lala Lajpat Rai biography, Lala Lajpat Rai Contribution, Punjab Kesari Lala Lajpat, लाला लाजपत राय , पंजाब केसरी, Lala Lajpat Rai in Hindi

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to BuffCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh