Menu
blogid : 3738 postid : 3322

A R Rehman’s Profile :मजबूरी में स्वीकारा था इस्लाम

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

बॉलिवुड में हम हमेशा ही आपको ऐसे सितारों की जिंदगी से रूबरू करवाते हैं जिनकी जिंदगी एक फिल्म की तरह है. इस मायानगरी के नभमंडल में ऐसे कई तारे हैं जो कभी निराशा की गर्दिश में छुपे थे लेकिन किस्मत और अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने खुद के लिए शीर्ष स्थान हासिल किया. एक ऐसे ही सितारे हैं आररहमान.


आज ए आर रहमान का स्थान बॉलिवुड में बेहद शीर्ष स्थान पर है. उनके संगीत से जुड़ने वाली हर फिल्म हिट होती ही है. उनका जादू ऐसा है कि अगर वह किसी फिल्म में अपना संगीत दें तो बेशक फिल्म फ्लॉप हो जाए पर फिल्म का संगीत नहीं फ्लॉप जाता. लेकिन रहमान को यह स्थान बहुत मुश्किलें झेलने के बाद हासिल हुआ है.


ए आर रहमान का संघर्ष

ए. आर. रहमान का जन्म 6 जनवरी, 1966 को चेन्नई में हुआ था. जन्म के समय उनके माता पिता ने उनका नाम दिलीप कुमार रखा था. रहमान को संगीत अपने पिता से विरासत में मिला था. उनके पिता आरके शेखर मलयाली फ़िल्मों में संगीत देते थे. आज सफलता के शिखर पर बैठे ए आर रहमान की बचपन की कहानी सुन किसी के भी आंखों में पानी आ जाए. रहमान जब मात्र 9 साल के थे तब ही उनके पिता का देहांत हो गया और उनके घर में आर्थिक तंगी आ गई. किसी तरह संगीत के वाद्य यंत्र किराए पे देकर गुजर-बसर किया. हालात इतने बिगड़ गए कि उनके परिवार को इस्लाम अपनाना पड़ा. 70 के दशक में रहमान ने इस्लाम धर्म ग्रहण किया.


इतनी परेशानियां और दर्द झेलने के बाद ही आज ए आर रहमान के संगीत में यह जादू है. कहते हैं ना कि दर्द ही संगीत को एक मजबूत आधार देता है. शायद यही दर्द ही था कि आज रहमान के गानों को सुन सब मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.


ए आर रहमान को कर्नाटकी, पाश्चात्य शास्त्रीय संगीत, हिन्दुस्तानी संगीत में महारत हासिल है. इस कारण संगीत का कोई भी भाग उनसे अछूता नहीं. वे प्रयोग करने में काफी विश्वास करते हैं. नई आवाज को वे मौका जरूर देते हैं. रहमान पर सूफीवाद का गहरा असर है और यह उनके गानों में भी नजर आता है.


अगर आज तक के रहमान के अवार्डों पर नजर डालें तो लगेगा जैसे रहमान कोई अवार्ड पुरुष हैं. रहमान को अब तक सर्वाधिक 14 फिल्मफेयर अवार्ड, 11 फिल्मफेयर अवार्ड साउथ, चार राष्ट्रीय पुरस्कार, दो अकादमी, दो ग्रेमी अवार्ड और एक गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है. उनके स्लमडॉग मिलेनियर के गाने “जय हो” के लिए तो उन्हें ऑस्कर पुरस्कार से भी नवाजा गया था और इन सब के साथ रहमान को साल 2000 में पद्मश्री और 2010 में पद्म विभूषण से भी नवाजा गया है.


ए आर रहमान की पत्नी का नाम सायरा बानो है. उनके तीन बच्चे हैं – खदीजा, रहीम और अमन. आज जहां हर संगीतकार पर धुन चुराने का आरोप लगता है वहीं ए आर रहमान को उनके संगीत के नएपन के लिए ही सराहा जाता है. उम्मीद है आने वाले समय में भी ए आर रहमान का जादू इसी तरह कायम रहेगा.


Tag: A R Rehman, A R Rehman in Hindi, A R Rehman Real Name, A R Rehman Full Name, A R Rehman Songs

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh