Menu
blogid : 3738 postid : 3193

सुपर मॉडल से सुपर स्टार का सफ़र

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

बॉलिवुड में सफलता अकसर उसी के कदम चुमती है जो बिना निराश हुए अपने कदम आगे बढ़ाए. यूं तो आज के कई सुपरस्टार्स को पहली सफलता पहली ही फिल्म में मिल गई थी लेकिन ऐसे भी कई अभिनेता हैं जिन्हें अपनी पहली सफलता के लिए काफी प्रयास करने पड़े. अब आप अमिताभ बच्चन जी को ही ले लीजिए उन्हें अपनी पहली हिट फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था लेकिन जब उन्हें सफलता मिली तो सब देखते रह गए. ऐसा ही किस्मत का कुछ खेल अर्जुन रामपाल के साथ भी हुआ जिन्हें पहले तो सभी ने फ्लॉप स्टार का दर्जा दिया लेकिन आज उनकी गिनती बॉलिवुड के सफल अभिनेताओं में होने लगी है.

Read: Love Story of Rekha and Amitabh Bachchan


Arjun Rampal अलग हैं अर्जुन रामपाल

तारों की भीड़ में अर्जुन रामपाल थोड़े अलग से दिखते हैं. ओम शांति ओम ने उन्हें एक नई पहचान दे दी है. इसके पहले वे अनेक फिल्मों में आए जरूर, लेकिन निजी पहचान बनाने में असफल ही रहे. कई बार सही रोल की तलाश लंबी हो जाती है, तो कई बार दर्शकों की पसंद बनने में वक्त लग जाता है. मॉडल से अभिनेता बने अर्जुन रामपाल ने आखिर वह जगह पा ही ली. राजनीति, रा वन और हिरोइन जैसी फिल्मों से अर्जुन रामपाल ने अपनी जगह बॉलिवुड के सफल अभिनेताओं में बना ली है.


Arjun Rampal’s Profile: अर्जुन रामपाल का जीवन

26 नवंबर, 1972 को जन्में अर्जुन रामपाल के पिता का नाम अमरजीत रामपाल और मां का नाम ग्वेन रामपाल है. उनका जन्म तो जबलपुर, मध्यप्रदेश में हुआ था पर पढ़ाई तमिलनाडु के कोडाइकनाल इंटरनेशनल स्कूल में हुई थी. स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली के हिन्दू कॉलेज से स्नातक की शिक्षा पूरी की. अभिनेत्री किम शर्मा उनके रिश्ते की बहन हैं.

Read: Hot and Bold Kim Sharma


Super Model Arjun Rampal

अर्जुन रामपाल ने पूर्व मिस इंडिया और सुपर मॉडल मेहर जेसिया से शादी की है. अर्जुन रामपाल के दो बच्चे हैं जिनके नाम महिका और मायरा हैं. आजकल उनकी एक कंपनी है जो देश में होने वाले बड़े-बड़े आयोजनों जैसे आईपीएल, फिल्म लांचिग पार्टी और एफ वन रेस के बाद की पार्टियों को आयोजित करती है. उनकी कंपनी का नाम “एलएपी” यानि लाऑंग एंड पार्टी है.


Movies of Arjun Rampal: अर्जुन रामपाल का कॅरियर

अर्जुन रामपालने अपने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और साल 2001 में निर्देशक अशोक मेहता ने उन्हें अपनी फिल्म “मोक्ष” के लिए साइन कर लिया. लेकिन इस फिल्म के पहले अर्जुन रामपाल की दूसरी फिल्म “प्यार, इश्क और मोहब्बत” रिलीज हो गई. हालांकि दोनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं पर इसमें अर्जुन रामपाल के काम की बहुत प्रशंसा की गई.


अपनी शुरूआती फिल्मों में अच्छे अभिनय से उन्होंने स्वयं को एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में साबित भी किया. हिन्दी फिल्मों के हीरो के सारे गुणों की मौजूदगी के बाद भी अर्जुन के फिल्मी कॅरियर को वैसी उंचाइयां नहीं मिल पाईं जिसके वे हकदार थे. अर्जुन रामपाल की सफल फिल्मों की संख्या बहुत कम है. “एक अजनबी” और “डॉन” ही ऐसी फिल्में हैं, जो अर्जुन की सफल फिल्मों में शुमार हो सकती हैं. इन फिल्मों को भी अर्जुन रामपाल की फिल्म नहीं कहा जा सकता है. एक अजनबी अमिताभ बच्चन और डॉन शाहरूख खान की फिल्म के रूप में अधिक जानी जाती है. आकर्षक हीरो की छवि से दूर अर्जुन आजकल अलग-अलग तरह की भूमिकाओं में देखे जा रहे हैं. जहां ओम शांति ओम में उन्होंने खलनायक की भूमिका निभायी है, वहीं, मेरेडियन और द लास्ट लियर जैसी फिल्मों में वे चरित्र भूमिकाओं में दिखे. हाल ही में वह फिल्म रा वन में  भी एक निगेटिव किरदार के रूप में नजर आए थे .


अर्जुन रामपाल ने साल 2010 में फिल्म “राजनीति” से भी सबको प्रभावित किया. इस फिल्म के लिए उन्हें आइफा अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता की श्रेणी में यह पुरस्कार मिला था. इससे पहले उन्हें साल 2008 में फिल्म “रॉक ऑन” के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता के फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इसी फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया.


उनकी कुछ अन्य प्रमुख फिल्में “ऐलान”,“दिल का रिश्ता”, “असंभव”, “हाउसफुल”, “राजनीति”, “रा-वन” हैं.


एक सुपर मॉडल से लेकर हर तरह की भूमिकाओं में सक्षम अभिनेता तक का सफर अर्जुन रामपाल ने बखूबी निभाया है.

Also Read:

Poonam Pandey Latest Controversy
अभय देओल और सन्नी देओल में कनेक्शन!

Most Eligible Bachelors of Bollywood



Tag: Arjun Rampal Profile, Arjun Rampal’s Profile in Hindi, Arjun Rampal Movies, Arjun Rampal Career, अर्जुन रामपाल का कॅरियर, अर्जुन रामपाल का जीवन


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh