Menu
blogid : 3738 postid : 3033

Jai Prakash Narayan Profile in Hindi: भारत रत्न जय प्रकाश नारायण

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

आजादी से पहले और आजादी से बाद के हालातों में जमीन आसमान का अंतर है. जिन लोगों ने देश की पराधीनता के दिनों को देखा और फिर देश की आजादी के बाद के हालातों को देखा उनके लिए यह तय कर पाना बहुत  मुश्किल है कि कौन सा समय बेहतर था? कुछ ऐसे ही लोगों में से एक रहे भारत रत्न जय प्रकाश नारायण.

Read: Jay Prakash Narayan and his Movement


Jayaprakash-Narayanकभी बर्फ की सिल्लियां तो कभी जेल की चारदीवारी

कभी पराधीन भारत में बर्फ की सिल्लियों पर लेटने वाले जयप्रकाश को आजाद भारत में भी जेल की हवा खानी पड़ी. कभी अंग्रेजों से देश को आजाद कराने के मंसूबे से उन्होंने जेल यात्रा की थी तो आजादी के बाद जयप्रकाश नरायण ने सत्ता परिवर्तन के लिए लाठियां भी खाईं. जयप्रकाश नारायण महज एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक आदर्श शख्सियत हैं जिनके कदमों पर अगर चला जाए तो देश को एक पारदर्शी और बेहतरीन सरकार मिलने की उम्मीद है.


जय प्रकाश नारायण का स्वभाव

अमूमन गांधीवादी विचारधारा पर चलने वाले जयप्रकाश नारायण सत्याग्रह के द्वारा सत्ता से अपनी बातें मनवाने के हिमायती थे. उनका कहना था कि सत्ता पर जनता का हक है ना कि जनता पर सत्ता का. स्वभाव से बेहद शांत दिखने वाले जयप्रकाश नारायण का हृदय बेहद कठोर और उनकी सोच कभी ना हिलने वाली थी.


जयप्रकाश नारायण का जीवन

जेपी का जन्म 11 अक्टूबर, 1902 को बिहार में सारन के सिताबदियारा में हुआ था. पटना से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद वह शिक्षा के लिए अमेरिका भी गए, हालांकि उनके मन में भारत को आजाद देखने की लौ जल रही थी. यही वजह रही कि वह स्वदेश लौटे और स्वाधीनता आंदोलन में सक्रिय हुए. आजादी की लड़ाई में जेपी ने सक्रिय भूमिका निभाई और कई बार जेल भी गए.

Read: Indian Air Force Day 2012



आजादी के बाद

आजादी के बाद नेहरू जी जेपी को सरकार में जगह देना चाहते थे लेकिन जेपी ने सत्ता से दूर रहना ही पसंद किया. लोकनायक जयप्रकाश नारायण के बेमिसाल राजनीतिक जीवन का सबसे बड़ा पहलू यह हैकि उन्हें सत्ता का मोह नहीं था,शायद यही कारण है कि नेहरू की कोशिश केबावजूद वह उनके मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए. वह सत्ता में पारदर्शिता औरजनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करना चाहते थे.



आजादी के बाद जयप्रकाश नारायण  आचार्य विनोबा भावे से प्रभावित हुए और उनके सर्वोदय आंदोलन से जुड़े. उन्होंने लंबे वक्त के लिए ग्रामीण भारत में इस आंदोलन को आगे बढ़ाया. साथ ही बीहड़ों के बागियों से आत्मसमर्पण कराने में भी उनकी भूमिका सराहनीय रही.

Read: Life Story of Vinoba Bhave


जयप्रकाश नारायण का आंदोलन और भारत में इमरजेंसी

जेपी ने पांच जून, 1975 को पटना के गांधी मैदान में विशाल जनसमूह को संबोधित किया. यहीं उन्हें लोकनायककी उपाधि दी गई. इसके कुछ दिनों बाद ही दिल्ली के रामलीला मैदान में उनका ऐतिहासिक भाषण हुआ. उनके इस भाषण के कुछ ही समय बाद इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया. दो साल बाद लोकनायक के संपूर्ण क्रांति आंदोलन के चलते देश में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी.


जयप्रकाश नारायणका नागरिक अधिकारों के लिए संघर्ष

जय प्रकाश नारायण मूल रूप से लोकतांत्रिक समाजवादी थे और व्यक्ति की स्वतंत्रता को सर्वोपरि मानते थे. वे भारत में ऐसी समाज व्यवस्था के पक्षपाती थे जो व्यक्तिगत स्वतंत्रता, मानसिक प्रतिष्ठा और लोककल्याण के आदर्शों से परिपूर्ण हो.


जयप्रकाश मैगसायसाय पुरस्कार से सम्मानित हुए और मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न से विभूषित किया गया. जेपी ने आठ अक्टूबर, 1979 को पटना में अंतिम सांस ली.

Read: इंदिरा गांधी के जीवन से जुड़ी बातें



Tag: Jai prakash narayan, Jayaprakash Narayan, Shri Jai Prakash Narayan , Loknayak Jayprakash Narayan , लोकमान्य जय प्रकाश नारायण, जय प्रकाश नारायण, इमरजेंसी, इंदिरा गांधी, Essay on LOKNAYAK JAI PRAKASH NARAYAN

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to MarilynCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh