Menu
blogid : 3738 postid : 2916

Prasoon Joshi: प्रसून जोशी गीतकार के साथ-साथ विज्ञापन गुरु

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

ऐसे गीतकार बहुत कम ही हैं जो गीत को अच्छा लिखते तो हैं ही और साथ ही उसमें ऐसी धुनें भर देते हैं जो गीत में जान डालने का काम कर देती हैं. ऐसे गीत जो लोगों के दिल में सदा बसते हैं ऐसे गीत लिखने वाले गीतकार बहुत कम ही होते हैं. प्रसून जोशी उन्हीं गीतकारों में से एक हैं.


parsoon joshiप्रसून जोशी को विज्ञापन जगत में विज्ञापन गुरु के नाम से भी जाना जाता है और इसके साथ ही वे अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञापन कंपनी ‘मैकऐन इरिक्सन’ में कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं.  ‘तारे जमीं पर’, ‘फ़ना’ और ‘रंग दे बसंती’ के गाने जो आज भी लोगों के दिल में बसते हैं उन गानों को लिखने वाले भी प्रसून जोशी ही हैं.


Prasoon Joshi profile

प्रसून जोशी का जन्म उतराखंड के अल्मोड़ा जिले में 16 सितम्बर, 1968 को हुआ था. प्रसून जोशी के पिता का नाम श्री देवेन्द्र कुमार जोशी और उनकी माता का नाम श्रीमती सुषमा जोशी है. प्रसून जोशी का बचपन एवं उनकी शिक्षा उत्तर प्रदेश में ही हुई थी क्योंकि उनके पिता उत्तर प्रदेश सरकार में ‘शिक्षा निदेशक’ थे. कहते हैं कि प्रसून जोशी का बचपन ही बता दिया करता था कि वो लेखक तो जरूर बनेंगे क्योंकि बचपन में वे खुद की हस्तलिखित पत्रिका भी निकालते थे और यहीं से लेखन उनका शौक़ बना. प्रसून जोशी एमएससी के बाद एम.बी.ए. की पढ़ाई भी कर चुके हैं.


Read:Asha Bhosle Indian singer


प्रसून जोशी को दीक्षा

प्रसून जोशी एक अच्छे लेखक हैं यह तो बहुत से लोग जानते हैं पर बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि उस्ताद हफीज़ अहमद खान जी से शास्त्रीय संगीत की दीक्षा भी प्रसून जोशी ले चुके हैं. उस्ताद हफीज अहमद खान जी को शास्त्रीय संगीत का गुरु माना जाता है.


प्रसून जोशी की उपलब्धियां

प्रसून जोशी को राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञापनों में पुरस्कार और साथ ही ‘सिल्क रूट’ के ऊपर चार सुपर हिट ‘एलबम्स’ में धुन रचना के लिए पुरस्कार मिला. फ़िल्म ‘लज्जा’, ‘आंखें’, तारे जमीं पर, रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में संगीत देने के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुके हैं. ‘ठण्डा मतलब कोका कोला’ एवं ‘बार्बर शॉप-ए जा बाल कटा ला’ जैसे प्रचलित विज्ञापनों के लिए प्रसून जोशी को विज्ञापन जगत का गुरु कहा जाने लगा है.


प्रसून जोशी कविताओं की रचनाओं के लिए भी मशहूर हैं. प्रसून जोशी अपनी जिंदगी में एक सूत्रवाक्य हमेशा प्रयोग करते हैं कि “आप जिस भी विषय पर काम कर रहे हैं, उस विषय के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश कीजिये. आपकी जानकारी का दायरा जितना फैला हुआ होगा, आपके काम में उतनी ही गहराई आयेगी.”


Read: Aamir Khan’s film ‘Talaash’ Trailer


Tags: Prasoon joshi, Prasoon Joshi biography, Prasoon Joshi poems, Prasoon Joshi movies, Prasoon Josi profile in hindi, Prasoon Joshi filmography, प्रसून जोशी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to pitamberthakwaniCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh