Menu
blogid : 3738 postid : 438

मंदिरा बेदी: क्रिकेट ग्लैमर और फैशन की मूर्ति (Mandira Bedi Profile)

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

) ने भी इसी की शुरुआत की. मंदिरा बेदी जिन्होंने दूरदर्शन से लेकर क्रिकेट की पिच तक का सफर तय किया वह महिलाओं के लिए आज एक आदर्श बन चुकी हैं.


) के पिता का नाम विरेन्द्र सिंह बेदी और मां का नाम गीता बेदी है. मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मंदिरा बेदी ने सोफिया पॉलीटेक्निक से मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन की.


) ने अच्छा अभिनय किया पर फिल्मों में उनका कैरियर कुछ खास चल नहीं पाया. उसके बाद उन्होंने एक बार फिर छोटे पर्दे का रुख किया और मशहूर टीवी शो “क्यूंकि सास भी कभी बहु थी” में मंदिरा का रोल किया.


) ने कुछ क्रिकेट शो होस्ट किए. लोगों को उनका अंदाज बहुत ही सेक्सी और दिलकश लगा. क्रिकेट की ज्यादा समझ ना होने के बाद भी मंदिरा बेदी को 2003 और 2007 क्रिकेट विश्व कप की होस्टिंग करने के लिए रखा गया. क्रिकेट में ग्लैमर का तड़का कैसे लगाना है यह मंदिरा बेदी ने साबित कर दिया. उनका साड़ी पहन कर क्रिकेट शो की होस्टिंग करने का अंदाज कई दिलों पर वार कर गया. क्रिकेट विश्व कप ने मंदिरा बेदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई.


) ने अपना जलवा बिखेरा. मंदिरा बेदी ने 1999 में राज कौशल से शादी की और अब खबर है कि जल्द ही वह एक बच्चे की मां भी बनने वाली हैं.


) पहले भी कई हॉट फोटोशूट करवा चुकी थीं लेकिन “वोग” के लिए तो वह टॉपलेस हो गई थीं.


मंदिरा बेदी ने क्रिकेट का ज्ञान ना होते हुए भी जिस तरह क्रिकेट जगत में अपना नाम बनाया है वह वाकई काबिलेतारीफ है. इसी के साथ मंदिरा बेदी अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी हमेशा चर्चा में रहती हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh