Menu
blogid : 3738 postid : 201

झप्पी से मिटेंगी दूरियां- हग डे

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments


शर्त लोगों से लगा रखी है, मैंने आंधी में लौ जला रखी है.

अब आए कोई भी गम या सदमा, मैंने जिंदगी गले से लगा रखी है.


यही हालत होती है हर उस प्रेमी जोड़े की जो अपने साथी के साथ गले लगा होता है. किसी ऐसे को गले लगाना हमेशा ही दिल को सुकून देता है जो आपके दिल के बेहद करीब हो. आज वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन है यानि हग डे. आज प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को झप्पी देकर अपने प्यार का अहसास दिलाते हैं.


Happy-Hug-Day-गले लगने से कितने फायदे होते हैं यह तो आपको मालूम ही होगा. मामू तो आज का दिन है इस बात को परखने का. अपने साथी को अपनी बांहो में लेकर प्यार का पहला फल चखने का मजा ही अलग होता है.


आलिंगन न सिर्फ प्रेमी जोड़ों को प्यार का अहसास दिलाता है और उन्हें रोमांचित करता है बल्कि यह उनके बीच रिश्ते को मजबूत भी करता है. एक झप्पी दो दिलों को आपस में मिलाता है और उनके बीच के रुमानी अहसास को और भी अधिक जगा देता है.


Read: फेसबुक पर लगा दी बोली गर्भ में पल रहे बच्चे की


वैसे गले लगाने के कई वैज्ञानिक पहलू भी हैं जैसे इससे अपनापन बढ़ता है और सकारात्मक विचार मन में आते हैं पर गले लगाते समय कुछ बातों का ख्याल रखना भी जरुरी है. जैसे कि अगर आप पहली बार उन्हें गले लगा रहे हैं तो अपने जज्बातों को काबू में रखें और हग न ज्‍यादा टाइट हो और न ज्‍यादा लूज. वैसे तो प्रेमियों को यहां यह बताने की जरुरत ही नहीं कि गले कैसे लगाना चाहिए क्योंकि हर किसी का अपना एक अलग अंदाज और स्टाइल होता है और वही सबसे बेस्ट भी. तो इस हग डे को अपने साथी को गले लगाकर अपने प्यार की गहराई दिखा दीजिए.


Valentine’s Day:


Valentine’s Day: वेलेंटाइन वीक कैलेंडर

7 फरवरी रोज डे (Rose Day)

8 फरवरी प्रपोज डे (Propose Day)

9 फरवरी चॉकलेट डे (Choclate Day)

10 फरवरी टैडी डे (Teddy Day)

11 फरवरी प्रॉमिस डे (Promise Day)

12 फरवरी हग डे (Hug Day)

13 फरवरी किस डे (Kiss Day)

14 फरवरी वेलेंटाइन डे (Valentine Day)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to SestonCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh